Search This Blog

Sunday, September 19, 2021

Purnima 2021

 

Purnima 2021

What is purnima?

it is the day when moon complete itself and show as full moon and completely beautiful and gives cool light in the night. when we were children we call it mama ji and see its beauty but now we realised that full moon is god grace and it is our one of beautiful festival. in this day we do pooja of Satyanarayana baghwan with laxmi maa and serve prasad to everyone. it is wonderful festival because the pooja of Satyanarayana ji fulfill all wishes of person and give them lots of health wealth and prosperity. it is one of good festival of hindu dharma.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा

ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। ज्योतिष की लगभग प्रत्येक गणना में चंद्रमा को केन्द्र में रखकर भविष्यवाणी की जाती है। पूर्णिमा के दिन महान साधु संतों का जन्म दिन और त्योहार मनाया जाता है।  



पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व

चांद का गहरा संबंध पृथ्वी पर मौजूद जल से होता है। जब भी पूर्णिमा की तिथि आती है उस दिन समुद्र में ज्वार-भाटा आता है। वैज्ञानिक नजरिए से पूर्णिमा के दिन चंद्रमा समुद्र के पानी को ऊपर की ओर खींचता है। पूर्णिमा के दिन जल की गति और गुण बदल जाने के कारण इसका प्रभाव मनुष्यों के शरीर पर भी पड़ता है क्योंकि मनुष्यों के शरीर में लगभग 80 फीसदी पानी होता है। वैज्ञानिक मत के अनुसार पूर्णिमा के प्रभाव से मनुष्यों के रक्त में न्यूरॉन कण अधिक क्रियाशील हो जाते है जिसके कारण इस दिन मनुष्यों के स्वभाव में परिव्रर्तन आ जाता है। 

जानिए साल 2021 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि

पूर्णिमा तारीखें

पौष पूर्णिमा 28 जनवरी, बृहस्पतिवार

माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार

चैत्र पूर्णिमा 26 अप्रैल, सोमवार

बुद्ध पूर्णिमा 26 मई, बुधवार

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार

भाद्रपद पूर्णिमा 20 सितंबर, सोमवार

आश्विन पूर्णिमा 20 अक्तूबर, बुधवार

कार्तिक पूर्णिमा 18 नवंबर, बृहस्पतिवार

मार्गशीर्ष पूर्णिमा 18 दिसंबर, शनिवार


Read more:

LAXMI MA-मां लक्ष्मी

No comments:

Post a Comment

MAY 2023 FESTIVALS LIST/MAY 2023 ME KYA ESTIVAL H

  May month me kai festivals hote hai, kuch famous festivals niche diye gaye hai: Labor Day (International Workers' Day) - 1st May, 2023...