Search This Blog

Thursday, October 21, 2021

DEEPAWALI 2021

 Deepawali 2021 in india.


it is festival of lights in India. it is on date 4th November 2021



दीपावली पर बन रहा है दुर्लभ SANJOG


ग्रह रहेंगे एक ही राशि में 

इस साल की दीपावली बेहद खास होने वाली है क्‍योंकि इस दिन 4 ग्रह एक ही राशि में रहेंगे और ऐसा संयोग दुर्लभ ही बनता है. दीपावली के दिन सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे. चूंकि तुला राशि के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और वे भौतिक सुख-सुविधाओं के कारक हैं. ऐसे में यह दुर्लभ संयोग लोगों पर मां लक्ष्‍मी की जमकर कृपा बरसाएगा. वहीं कुछ राशियों के जातकों के लिए तो यह संयोग किस्‍मत बदलने वाला साबित होगा. 


लक्ष्‍मी पूजा का शुभ मुहूर्त 

5 दिवसीय पर्व के तीसरे दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है. इसे दीपावली की पूजा कहते हैं. इस साल कार्तिक महीने की अमावस्‍या 4 नवंबर 2021 को सुबह 06:03 बजे से 5 नवंबर 2021 को सुबह 02:44 तक रहेगी. वहीं धन की देवी लक्ष्‍मी की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त (Laxmi Puja Shubh Muhurat) 4 नवंबर को शाम 06:09 से रात के 08:20 बजे तक रहेगा. इस तरह लक्ष्‍मी पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त की अवधि तकरीबन 2 घंटे 10 मिनट की रहेगी.






No comments:

Post a Comment

MAY 2023 FESTIVALS LIST/MAY 2023 ME KYA ESTIVAL H

  May month me kai festivals hote hai, kuch famous festivals niche diye gaye hai: Labor Day (International Workers' Day) - 1st May, 2023...